logo

कुरुद नगर पंचायत के सभागार में सुनी लोकवाणी की अठारहवीं कड़ी

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। नगर पंचायत कुरुद के सभागार में लोकवाणी की अठारहवीं कडी के प्रसारण को उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सुना। इस रेडियो वार्ता के माध्यम से प्रदेश के मुखिया भूपेश  बघेल ने राजीव न्याय योजना के बारे में जानकारी देते हुए किसानों के हित आगे भी योजनाओं को बल देते हुए कार्यो को आगे बढाने की बात कही गयी।

श्री भूपेश जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का, खेती-किसानी का राज्य है। हमारा मानना है कि किसान खुशहाल होगा, तभी प्रदेश खुशहाल होगा। विकास की इसी दूरगामी सोच के साथ हमने छत्तीसगढ़ में 21 मई 2020 को ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरूआत की है। यह योजना हमारी सरकार की कृषक हितैषी सोच को साफ-साफ दर्शाती है। इससे छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।

उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है,हमने यहाँ के अन्नदाताओं के हित पर कार्य करते हुए राजीव गांधी विकास योजना पर बल दिया।उन्होंने कोरोना के टीकाकरण पर बल देते हुए सभी से टीकाकरण में भाग लेने की बात कही,साथ ही प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों व आगामी कार्य योजनाओं पर भी उन्होंने जानकारी दी।


इस अवसर पर नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल, चंद्रकांत चंद्राकर, संतोष प्रजापति, गोपाल सिन्हा, सनत चंद्राकर, उमेश साहू, सतीश सिन्हा, विजय यादव आदि उपस्थित थे। 

41
14638 views
  
9 shares