logo

प्रसार प्रचार हेतु मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी

 श्योपुर
आज 13 जून 2021 को मलेरिया माह के अंतर्गत डॉ ओ पी वर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर के द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ।

इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार,डॉ धर्मेंद्र खरे,एम टी एस साहिब कुरैशी सहित आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें ।

  मलेरिया रथ को रवाना करने के साथ   खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी वर्मा के द्वारा बताया गया हैं कि मलेरिया जागरूकता रथ के द्वारा जनसमुदाय को वैक्टर जनित रोगों की जानकारी देकर मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को रोका जा सकता हैं तथा  मलेरिया से प्रभावित ग्रामों में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के साथ -साथ तथा  बुखार के मरीजों की मौके पर ही जाँच कर, मलेरिया पॉजिटिव आने पर मौके पर ही उपचार   उपलब्ध करवाया जावेगा मच्छरों के प्रजनन स्थलों के बारे में भी अवगत करवाया जायेगा

मच्छरों के लार्वा को नस्टिकरण के उपाय जैसे लंबे समय से भरे गड्डों में  टेमोफोस का घोल डालें या मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजीन का ऑयल डालें  तालाब, पोखर आदि में गम्बूसिया नामक मछली का संचयन करें यह बताया जावेगा, सोते समय हमेसा मच्छरदानी का उपयोग करें ।

पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें खिड़की दरवाजों में मच्छर प्रूफ जाली लगाएं शरीर के खुले हिस्सों में मच्छर भगाने वाली क्रीम लगायें, रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुँआ करें।

मलेरिया रथ आज विजयपुर क्षेत्र के टर्रा, बलावनी, घुघस, अगरा धोबनी, सहसराम  आदि ग्रामो में गया।

18
18523 views
  
13 shares