logo

कोरोना से जंग जीतने को लेकर प्रखण्ड स्तरीय वैक्सीनेशन मेगा कैम्प का किया गया विस्तार

झारखण्ड:
बरवाडीह(लातेहार)।
बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पहल से बरवाडीह प्रखण्ड के हरेक पंचायतों में वैक्सीनेशन मेगा कैम्प लगा कर ग्रामीणों को लगाया जा रहा है कोरोना का टीका।

जहाँ कैम्प के द्वारा चुंगरु पंचायत के ग्रामीणों को लगाया गया कोरोनॉ का टीका इस टीकाकरण में लगभग 30 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाये थे। ओर 30 लोगो को टिका लगाया गया। ग्रामीणों के मन मे जो डर था उसे निकालने का भी प्रयास किया गया।

इस मेगा कैम्प के द्वारा जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राकेश साहय ,बीपीएम जेसलपीएस-अभय कुमार, बीपीएम एमकेएसपी-रोहित कुमार बड़मा, सीसी-प्रीति लकरा, सीसी-भोला महतो,एवं सहिया-सहायिका ओर ब्लॉक स्टाफ अपना-अपना अहम योगदान दिए। और इस टीकाकरण को सफल बनाने में ब्लॉक स्टाफ से लेकर अधिकारी तक पूरी तरह प्रयत्न कर रहे है।
वही राकेश सहाय ने कहा कोरोना से जंग जीतना है तो सभी ग्रामीण क्षेत्रो को टीका लेना बहुत जरूरी है। तभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है ओर पूरे बरवाडीह प्रखण्ड को कंरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। इसलिए सभी कोई टीकाकरण करवाये ओर नियम को पालन करते हुए शासन और प्रशासन दोनो की मदद करे।

24
14719 views