logo

लातेहार बरवाडीह प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, सोलर प्लेट चोरी में एक गिरफ्तार

बरवाडीह प्रशासन  को मिली बड़ी सफलता जलमीनार प्लेट की चोरी में एक शख्स  हुआ गिरफ्तार

लातेहार (बरवाडीह)।   पिछले महीना दिनाक: 5 मई 2021 को राजकीय प्लस 2 विद्यालय बरवाडीह के प्रांगण में लगे जल मीनार का सोलर प्लेट की चोरी होने की प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। इसके आलोक में त्वरित करवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा छपामारी अभियान चलाया जा रहा था। छपामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चपरी में छापा मारी हुई जिसमे एक चोर तथा चोरी की गई तीन पीस सोलर प्लेट चोरों के घरों से बरामद किया गया है तथा एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चोर सोनू कुमार को जेल भेज दिया गया है। तथा कांड में सम्मलित एक ओर चोर की गिरफ्तार हेतु छापा मारी किया जा रहा है। जिसमे छापामारी दल से थाना प्रभारी श्री निवास सिंह के साथ मगन साहू ओर जिला बल के जवान एवम सेट बल के जवान मौजूद थे।


29
21616 views
  
14 shares