प्रयागराज के सहसो गांव में हाथी ने मचाया कोहराम
प्रयागराज के सहसो गांव में एक शादी समारोह में हाथी ने कोहराम मचा दिया। कई गाड़ियां को पलट दिया। कई थानों को पुलिस आने के बाद स्थिति पकड़ में आई।महावत की मृत्यु की भी खबर है। शादी समारोह जिला अधिवक्ता संघ प्रयागराज उपाध्यक्ष प्रत्याशी श्री राजेश बाबू त्रिपाठी के पुत्र श्री देवानंद त्रिपाठी की बताई जा रही है।