logo

पूर्व नपाध्यक्ष ने अतिक्रमण हटाने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

व्यथित होकर 80 वर्षीय बुजुर्ग परिवार सहित आमरण अनशन करने को मजबूर
कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। नगर के बीचों बीच थाना रोड स्तिथ पं दीनदयाल चौक के पास एक ग्रामीण द्वारा शटरयुक्त गुमटी निर्माणाधीन प्रेस कार्यलय के दीवार से सटाकर रखते हुए न सिर्फ अवैध कब्जा किया गया है साथ कार्यालय के निर्माण में बाधा भी पहुंचा रहा है। जिससे परेशान वरिष्ठ पत्रकार तथा नगर पालिका कुरूद के पुर्व अध्यक्ष 80 वर्षीय प्रेमलाल साहू ने एसडीएम के साथ साथ थाना प्रभारी कुरूद मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुरूद तथा नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद को  की दो दिवस के भीतर कार्यवाही किये अन्यथा  सोमवार से आमरण अनशन करने का ज्ञापन सौपा।

विदित हो कि कुरुद में लगने वाले साप्ताहिक  मंगलबाजार में चर्रा निवासी दाऊलाल विश्वकर्मा द्वारा लोहे से बनी शटरनुमा गुमटी निर्माणाधीन  प्रेस कार्यालय की दीवाल से सटा कर  अवैध कब्जा कर लिया गया । जिससे निर्माण कार्य मे बाधा हो रही है। जिसकी शिकायत नगर पंचायत में कई बार की जा चुकी हैं पर भी कोई कार्यवाही नही की गई , एवं निर्माण कार्य रुक गया है। जिससे परेशान वरिष्ठ पत्रकार एवम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलाल साहू , पत्रकार गणेश साहू, योगेश साहू,हरिशंकर साहू के साथ पार्षद राघवेंद्र सोनी  ने एस डी एम के प्रतिनिधि तहसीलदार भूपेंद्र गावरे को दो दिवस के भीतर कार्यवाही किये जाने का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख है कि उक्त अतिक्रमण  से मुझे और मेरे वाले मानसिक और आर्थिक आघात पहुँचा है जिससे व्यिथत होकर 14 जून से परिवार सहित नगर पंचायत कूरुद में आमरण अनशन करेंगे।

ज्ञात हो कि गुमटी रखकर अतिक्रमण करने का यह मामला नगर में पूरी तरह चर्चा का विषय बना हुआ है और वरिष्ठ पत्रकार प्रेम लाल साहू पूर्व में जब नगर पंचायत कुरूद नगर पालिका हुआ करती थी उस दौर में वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते थे जिसके चलते यह नगर पालिका के अध्यक्ष के पद का दायित्व का भी निर्वहन कर चुके हैं आज कुरूद नगर सहित प्रदेश भर में कांग्रेस की सत्ता है जिसमें एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अपनी स्वयं की जमीन को बचाने के लिए प्रयास कर रहा है और सत्ता में बैठे लोगों द्वारा उन्हें सहयोग मिलता नहीं दिखाई दे रहा इसलिए उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान चर्चा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम लाल साहू ने बताया कि उक्त जमीन पर हमारी पहले से ऑफिस थी जिसे एनओसी लेकर निर्माण किया जा रहा है और निर्माण कार्य को बाधित करने के लिए लगातार शहर के कुछ लोगों की शहर में गोमती रखकर कार्य को रोकने का प्रयास हो रहा है जिससे मैं मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना झेल रहा हूं और नगर पंचायत कुरूद से भी किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है जिसके चलते मुझे यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। पार्षद राघवेंद्र सोनी ने चर्चा में बताया कि श्री साहू के साथ निश्चित रूप से गलत करने का प्रयास किया जा रहा है श्री साहू की जमीन बचाने और ऑफिस बनाने के लिए उनके हर कदम पर मैं साथ हूं और ऐसे अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग भी करता हूं।

ज्ञापन के पश्चात तहसीलदार भूपेंद्र गावडे ने बताया कि आमरण अनशन संबंधी ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसमें यथाशीघ्र जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

119
14642 views
  
50 shares