logo

जबलपुर में नौ और संक्रमित मरीज सामने आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हुई

जबलपुर। जिले में रविवार की रात तक नौ और व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

आईसीएमआर लैब से रविवार की रात 23 सैम्पल की रिपोर्ट और प्राप्त हुई है । इनमें मोहम्मद अतहर उम्र 23 वर्ष, सिद्धार्थ शंकर पांडे उम्र 25 वर्ष, मानसी पाठक उम्र 36 वर्ष एवं नेहा गुप्ता उम्र 27 वर्ष शामिल हैं । इसके पहले रविवार की दोपहर को मिली रिपोट्र्स में भी पांच व्यक्ति  कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । इस तरह आज रविवार को अभी तक मिली सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में नौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव  पाये गये हैं । 

इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 68 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।

         रविवार को रात मिली रिपोर्ट्स में पॉजिटिव पाये गये मोहम्मद अतहर चाँदनी चौक, हनुमानताल के, सिद्धार्थ शंकर पांडे सरकारी कुआँ घमापुर , मानसी पाठक नेहरू नगर, जेडीए कॉलोनी, बाजनामठ और नेहा गुप्ता कृष्णा कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर दमोह नाका की निवासी हैं ।

148
16529 views