श्री शनि जयंती के पावन उपलक्ष्य में श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से कोरोना महामारी को खत्म करने की गई प्रार्थना
श्री शनि जयंती के पावन उपलक्ष्य में श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से नूरवाला रोड पर श्री रगुनाथ मंदिर मे शनि महाराज के आगे प्रार्थना की गई कि पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
इस शुभ अवसर पर श्री महाकाल सेवा मंडल के चेयरमैन श्री गौरव महेंद्र जी , प्रधान दीपक कुमार, सोनू कैशियर , नितिन भगत सीनियर मेंबर और श्री रघुनाथ मंदिर कमेटी के प्रधान श्री डिप्टी राम कक्कड़ जी और सामाजिक कार्यकर्ता डैनी सहगल जी उपस्थित रहे।