logo

श्री शनि जयंती के पावन उपलक्ष्य में श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से कोरोना महामारी को खत्म करने की गई प्रार्थना

श्री शनि जयंती के पावन उपलक्ष्य में श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से नूरवाला रोड पर श्री रगुनाथ मंदिर मे शनि महाराज के आगे प्रार्थना की गई कि पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जाए। 

इस शुभ अवसर पर श्री महाकाल सेवा मंडल के चेयरमैन श्री गौरव महेंद्र जी , प्रधान दीपक कुमार, सोनू कैशियर , नितिन भगत सीनियर मेंबर और श्री रघुनाथ मंदिर कमेटी के प्रधान श्री डिप्टी राम कक्कड़ जी और सामाजिक कार्यकर्ता डैनी सहगल जी उपस्थित रहे।

60
14824 views
  
13 shares