युवा राजद विद्यापति नगर के प्रखंड महासचिव प्रखंड सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया
दिनांक -10/6/21 को युवा राष्ट्रीय जनता दल विद्यापति नगर की कोर कमेटी द्वारा बड़ा कार्रवाई की गई ।
कुंदन कुमार यादव जो प्रखंड महासचिव पद पर थे एवं विकास झा सचिव पद पर थे नंदन शर्मा जो प्रखंड सचिव पद पर थे अनुशासनहीनता के कारण युवा राजद प्रखंड कोर कमेटी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
प्रखंड अध्यक्ष रणवीर कुमार सिंह ने तीनों पदाधिकारियों पर अविश्वास जताते हुए यह फैसला लिया है।