logo

हरनावां पट्टी पीपल का पेड़ लगा कर लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

ग्राम हरनावां पट्टी के उदोलाई नाड़ी में पीपल का पेड़ लगा कर लोगो ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प । पौधरोपण को आज लोगों ने पर्यावरण के साथ-साथ अपने भविष्य व अगली पीढ़ी की समृद्धि से भी जोड़ दिया है। भले ही पर्यावरण संरक्षण के नाम पर लोग पौधारोपण करते हैं लेकिन उनके अंदर उस वृक्ष के सहारे भविष्य को सहेजने की कामना अवश्य रहती है।

91
14937 views