logo

अतरौलिया पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

अतरौलिया। पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी ,मोटरसाइकिल चोर तथा अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया पांच लोगो को गिरफ्तार।

 बता दे कि पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत वांछित ,अवैध शराब बिक्री,हेतु अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे के कुशल निर्देशन पर सब इंस्पेक्टर माखन सिंह मय हमराही तलाश वांछित अपराधी हेतु क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर कमरुद्दीन पुर से जो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। आज उस  चोरों के गिरोह को अंबेडकर नगर क्षेत्र से अपने क्षेत्र में आने वाले हैं जिनके पास अवैध असलहे भी हैं ।इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस की और टीम मौके पर पहुंच गई ।

मखनहा बॉर्डर पर पहुंच कर पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर सतर्क कर दिया गया ।कुछ समय पश्चात पदुमपुर अंबेडकर नगर की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी ,दोनों मोटरसाइकिल जिसमे एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे उन्हें रुकने का इशारा किया गया ,उसी समय मोटरसाइकिल पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया ,जिसमें कोई घायल नहीं हुआ ।

वही दोनों मोटरसाइकिल अपनी अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर तेज भगाने का प्रयास करने लगे कि दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा कर रोड पर गिर गए।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को वही दबोच लिया ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विवेक उर्फ टक्कू पुत्र रविंदर उम्र 21 वर्ष ग्राम पेडरा थाना अतरौलिया जिसके पास से एक अदद 315 बोर कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। वही दूसरा अभियुक्त नजीम अहमद उर्फ दीपू पुत्र हैदर अली 22 वर्ष परसन पुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकरनगर की जेब से एक अदद देसी पिस्टल 32 बोर तथा एक  कारतूस बरामद हुआ ।तीसरा अभियुक्त दीपक मिश्रा पुत्र राजमणि मिश्रा उम्र 20 वर्ष ग्राम पेडरा थाना अतरौलिया ।चौथा अभियुक्त शुभम गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता उम्र 20 वर्ष ग्राम टिलक टनना थाना थाना जहांगीरगंज ,अंबेडकर नगर ।पांचवा अभियुक्त अमन पुत्र दीनदयाल उम्र 19 वर्ष ग्राम दुबौली थाना राजेसुलतानपुर के कब्जे में बरामद दो मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स,व अवेंजर स्ट्रीट कब्जे में  लिया गया। उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करके संबंधित धारा में चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -SSI माखन सिंह ,एसआई प्रदीप सिंह, एसआई रविंद्र प्रताप यादव, एसआई गोपाल जी ,एसआई जितेंद्र कुमार सिंह ,कांस्टेबल अविनाश विश्वकर्मा ,उमेश सिंह, राम आशीष प्रजापति ,विनय प्रताप सिंह ,सद्दाम हुसैन, सत्येंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

26
14723 views