logo

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा स्किन से जुड़ी समस्याओं पर वेबिनार आयोजित

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के सौजन्य से 6 जून को एक वेबिनार आयोजित किया गया।  जिसमें वक्ता के रूप में प्रो.(डॉ) सत्येंद्र कुमार सिंह (Dept. of Dermatology, IMS, BHU ) ने बच्चों में खुजली की समस्या, लक्षण और निदान विषय पर विस्तार से चर्चा की।साथ  ही डॉ जी डी वर्मा ( Dermatologist, Ambedkar Nagar) ने भी Skin से जुड़ी कई अन्य समस्याओं पर विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

दोनों विशेषज्ञों ने लोंगो के प्रश्नों का सहजता से सन्तोजनक जबाब दिया। इस वेबिनार का संचालन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यू.पी. सिंह जी ने किया। विशेष सहयोग श्री उदयप्रताप सिंह एवं वाराणसी जिला महासचिव श्री रविशंकर जी का रहा।


कार्यक्रम में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के संरक्षक श्री जगदीश सिंह, प्रो.(डॉ) गोपालनाथ जी(IMS, BHU), महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष डॉ बाबूलाल सिंह,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री एन के सिंह,  महासभा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमर बहादुर पटेल, महासचिव श्री प्रवीण कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर पटेल, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी श्री चंचल सिंह, प्रदेश सचिव श्री प्रवीण वर्मा, श्री रामचन्द्र सिंह वाराणसी से महासभा उत्तरप्रदेश के प्रदेश सचिव श्री अनिल कुमार पटेल, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शंकर सिंह, एड. जयकुमार सिंह समेत अन्य बहुत से सम्मानित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। 

26
14693 views
  
19 shares