logo

स्वच्छता से ही कोरोना वायरस से बचाव : जयप्रकाश पाण्डेय

गाजीपुर। आरएनकेपी इन्टरनेशनल स्कूल अलीपुर मंदरा गाजीपुर के प्रबन्धक जयप्रकाश पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों से कहा है कि, ‘मौजूदा परिस्थिति में पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुके ‘कोरोना वायरस‘ के संक्रमण से बचने के लिए इस समय जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। किस तरह कुछ सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है इसकी सलाह लगातार सरकार व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही है। कोरोना ने लोगों को इतना आशंकित कर रखा है कि हल्की खांसी व छींक आने पर भी लोग भयभीत हुए जा रहे हैं कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं घेर रखा है।’ 

श्री पाण्डेय ने अपील कर लोगों को कोरोना से घबराने की नहीं, बल्कि कुछ सावधानियों के द्वारा इससे लड़ने की ज़रूरत का संदेश दिया है। उन्होंने  कहा है कि, ‘इस लाॅकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें और इस अमूल्य समय का सदुपयोग अपनें बच्चों के साथ उनका कोर्स रिविजन करवाने में करें।’

   

 

144
14695 views