विधायक दिलावर ने किया अलोद से खेडारूध्दा मार्ग का निरीक्षण
चेचट- विधायक मदन दिलावर ने किया आलोद से खेडारूध्दा के नए मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। समाजसेवी राजप्रताप सिंह अलोद ने बताया की लंबे समय से ग्रामवासी मार्ग को लेकर परेशान चल रहे थे इसको देखते हुए विधायक मदन दिलावर ने प्रशासन को कहकर लंबे समय से बंद पड़े कार्य को ठेकेदार द्वारा पुनः चालू करवाया। आलोद ग्राम वासियों ने विधायक का आभार जताया।
विधायक मदन दिलावर से खेड़ारुद्रा से चेचट के बारे मे बताया तो दिलवार ने कहा की इस सड़क के लिए नए टेंडर निकलवाए जाएंगे। ग्राम वासियों ने बारिश को लेकर चिंता जताई तो विधायक दिलावर ने कहा कि बारिश आने से पहले ही पैच वर्क का काम शुरू कराने का प्रयास कर रहे है जिससे ग्राम वासियों को आवाजाही में परेशानी कम आएगी। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता राज प्रताप सिंह आलोद, पूर्व पं.स. रमेश सुमन, जिला उपाध्यक्ष हेमलता मेहर, देवली सरपंच बंटी सेन, अलोद सरपंच दुर्गेश चोपदार व राकेश गुप्ता मौजूद रहे ।