logo

पर्यावरण दिवस पर आरसेटी सिरोही मे पौधरोपण


सिरोही । एसबीआई आरसेटी हीरो शो रूम के सामने लक्ष्मी नगर सिरोही मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया । 

आरसेटी निदेशक एम आर राठौड़ ने संस्थान परिसर मे पौधरोपण किया और आम जन से भी ये अपील कि वे भी पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिका अदा करते हुये पौधो की सार – संभाल जरूर करे , क्यो कि पृथ्वी के पेड़ पौधो से ही हमे शुद्ध आक्सीजन मिलती है और यही पेड़ – पौधे बारिश के मानसून मे सहायक होते है । 
उक्त अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक एवं ट्रेनिंग को आर्डिनेटर अजय कुमार रावत ने पर्यावरण दिवस पर कहा कि वन गतिविधि पृथ्वी पर बहुत कम हो चुकी है , इसको बढ़ाने की अति आवश्यकता है । सभी नागरिकों को एक व्यक्ति एक पौधा नियम बना कर पौध रोपण करना चाहिये । जिससे अपना देश हरा भरा हो सके , और हमे भरपूर मात्रा मे नि: शुल्क आक्सीजन मिल सके । 

उक्त अवसर पर हितेश खत्री , दिनेश वैष्णव , गोविन्द सिंदल एवं प्रवीण कुमार मौजूद थे ।

164
14889 views
  
23 shares