logo

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ... जेठवारा एसओ समेत एक दरोगा निलंबित,

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ...

  जेठवारा एसओ समेत एक दरोगा निलंबित,जेठवारा थाना क्षेत्र के नौतेरवा गांव में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान शातिर बदमाश वकील अहमद उर्फ मुंडा ने विपक्षी को फंसाने के लिए अपने समर्थक वहीद को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस घटना में फरार चल रहे मुंडा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे एसटीएफ प्रयागराज ने 21 मई को गिरफ्तार किया था। इस बदमाश को गिरफ्तार नहीं करने के मामले में आइजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने हल्के के दारोगा राम नेवास और जेठवारा थाने के एसओ संजय पांडेय को निलंबित कर दिया।

3
14710 views