logo

सूरत में ट्रांसफार्मर में आग लगने से जोरदार धमाका, ठप हुई बिजली आपूर्ति

सूरत। भरथाणा गाम वेसू सूरत में शनिवार की देर रात 12 बजे अचानक हुए जोरदार धमाके से भरथाणा गाम निवासी सकते मे आ गए। धमाके की गूंज के साथ बिजली भी चली र्गइ। लोग अपने-अपने घरों से दौड़कर बाहर निकले। पता चला कि गांव के बिजली का ट्रांसफाॅर्मर की डीपी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। गाँव के लोगों ने तत्काल बिजलीघर को सूचना दी तथा वहां से आपूर्ति ठप कर दी गई। लोगों ने ताबड़तोड़ प्रयास करके आग को फैलने से रोका।

 आग यदि जोर पकड़ जाती तो पास ही बने आवासीय परिसरों को खतरा हो सकता था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।

144
14684 views