यूपी : ए. के. शर्मा बनाए जा सकते डिप्टी सीएम
*उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल संभावित,*
*योगी के विरोध के बावजूद ए. के. शर्मा बनाए जा सकते डिप्टी सीएम,*
अलबत्ता शर्मा को काम करना होगा योगी की लीडरशिप में ही और 2022 के चुनाव का चेहरा रहेंगे खुद सीएम योगी,
ए. के. शर्मा के साथ बृजेश पाठक को भी बनाया जा सकता डिप्टी सीएम,
दोनों के नाम पर आलाकमान कर रहा गंभीरता से विचार,
प्रधानमंत्री के करीबी रहे ए.के. शर्मा हैं यूपी विधान परिषद के सदस्य और बृजेश पाठक हैं उत्तर प्रदेश में विधि एवं न्याय मंत्री,
सूत्रों के अनुसार पाठक की हो चुकी जेपी नड्डा से भी इस मुद्दे को लेकर बात।