गोवेर्धन नगर में चोरो का आतंक
जयपुर : मालपुरा गेट थाना के अंतर्गत ऊर्जा विहार, गोवेर्धन नगर में आज चोरो ने सूने मकान मैं ताला तोड़कर नगदी, जेवर, एल इ डी, और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया |चोरी डॉ विनोद शर्मा के घर पर हुई |डॉक्टर रात को अपने ससुराल गये हुये थे |सुबह चोरी का पता चला| गोवेर्धन नगर मैं आये दिन चोरियां होती रहती हैं |घटना की सूचना पाकर मालपुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया |