अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। मालीपुर थानाक्षेत्र के सुरहुरपुर चौराहे के समीप पदमावती इंटर कालेज के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पर तत्काल पहुँचे थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने खून से लथपथ युवक को अपने वाहन पर रखकर तेज गति से जिला अस्पताल पहुँचा दिया जहाँ उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार निवासी विनोद कुमार अपने बाइक से मालीपुर की तरफ से सुरहुरपुर होते अपने घर जा रहा था।
वह पदमावती इंटर कालेज के पास पहुँचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और वह भागने में सफल हो गया।टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने तत्काल अपने वाहन से जिला अस्पताल ले जाकर गंभीर अवस्था मे भर्ती करा दिया।जहाँ उसका इलाज जारी है।