logo

भगौतीपुर के प्रधान पद के लिए पांच ने लिया पर्चा


अम्बेडकरनगर 
त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। दो प्रधान और दो बीडीसी के साथ 4109 ग्राम पंचायतों सदस्य के उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। ब्लॉक अकबरपुर के भगौतीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए पांच ने नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं टांडा के गौरा गुजर के लिए एक भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हुई है।

वहीं ब्लाक भीटी के 73 डारीडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भी किसी ने नामांकन पत्र अभी नहीं लिया है। हालांकि रामनगर ब्लॉक के 112 चकपुरवा सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए दो ने नामांकन पर खरीदा है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी 930 ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि ब्लॉक अकबरपुर में 136, बसखारी में 142, भियांव में 165, जहांगीरगंज में 170, जलालपुर में 199 और रामनगर में 118 ने नामांकन पत्र खरीदा है

1
19258 views
  
2 shares