logo

आज से जिला अस्पताल में फिर शुरू होगी ओपीडी


अंबेडकरनगर। मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। लगभग डेढ़ माह के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार से जिला अस्पताल में ओपीडी व ऑपरेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसे देखते हुए गुरुवार को जिला अस्पताल को बड़े पैमाने पर सैनिटाइज किया गया।

सैनिटाइजेशन अभियान सुबह से ही प्रारंभ हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार से ओपीडी व ऑपरेशन का कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ हो सके, इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बेहतर व सस्ते इलाज के लिए जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। शुक्रवार से जिला अस्पताल में लगभग डेढ़ माह बाद एक बार फिर से सुचारु रूप से ओपीडी व ऑपरेशन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।

गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी में ओपीडी का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया गया था। इससे सस्ते व बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जा रहा था लेकिन इसमें भी गंभीर किस्म के मरीजों का ही इलाज किया जा रहा था। ऐसे में मरीजों व उनके तीमारदारों को बेहतर इलाज के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा था।

इस बीच अब एक बार फिर से शुक्रवार से ओपीडी व ऑपरेशन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को समुचित इलाज के लिए काफी राहत मिलेगी। इसे देखते हुए गुरुवार को ही जिला अस्पताल के सभी कक्षों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन का कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो गया जो शाम तक जारी रहा।

सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार से ओपीडी व ऑपरेशन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। कोविड-19 को देखते हुए इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। न सिर्फ सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा बल्कि मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही ओपीडी में भीड़ न एकत्र हो, इसके लिए भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में भी शुक्रवार से ओपीडी प्रारंभ हो जाएगी। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के चलते लगभग डेढ़ माह तक ठप पड़ी सीएचसी व पीएचसी में ओपीडी अब एक बार फिर से शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं। सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। बताया कि ओपीडी में इलाज के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने का दिशा-निर्देश सभी जिम्मेदारों को दिया गया है।

8
18979 views
  
3 shares