कोविड-19 से बचाव के लिए घर पर मास्क बनाकर क्षेत्र में निशुल्क बांट रहे हैं शिक्षामित्र अनिल गंगवार
बरेली।. जनपद बरेली के विकास क्षेत्र भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय घंघोरा घंघोरी के शिक्षा मित्र अनिल गंगवार कोविड-19 से बचाव के लिए घर पर अपने परिवार के साथ मास्क बनाकर तैयार कर रहे हैं और अगले दिन क्षेत्र में जाकर दुकान पर, भट्ठों पर, राहगीरों को, बाजार में आने-जाने वाले लोगों को, गन्ना सेंटर पर, निःशुल्क बांट रहे हैं। अनिल गंगवार वर्ष 2006 में शिक्षामित्र के पद पर प्राथमिक विद्यालय घंघोरा घंघोरी में कार्यरत हुए। विद्यालय में रहते हुए भी इन्होंने अपने स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की और विद्यालय को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जीत और मेहनत की।उसके बाद सहायक अध्यापक बन कर दमखोदा ब्लॉक पहुंचे। वर्ष 2017 में जब उच्चतम न्यायालय से शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ तब पुनः शिक्षामित्र बनके वर्तमान विद्यालय वापस आ गए, परंतु हौसला नहीं टूटने दिया और समाज को यह संदेश देते रहे कि इंसान समाज हित के लिए कई तरह से कार्य कर सकता है। आज देश कोविड.19 जैसी वैश्विक आपदा से जूझ रहा है तब शिक्षा मित्र अनिल गंगवार ने एक पहल शुरू की और घर पर अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर से स्वयं के खर्चे से कोविड-19 से लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क बनाने का अभियान छेड़ दिया। अब तक शिक्षा मित्र अनिल गंगवार क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले सात दिनों में लगभग 2200 लोगो को मास्क निशुल्क बांट चुके हैं। इस दौरान वे लोगों से घर पर ही रहने की लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए भी नजर आए। अनिल गंगवार बताते हैं कि, ‘शिक्षामित्र हमेशा से ही समाज हित के लिए कार्य करते रहे हैं और समाज के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा मुझे हमारे शिक्षा मित्र संगठन से मिलती रही है।’ उन्होंने अपने एक माह का मानदेय भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला लिया है। अनिल गंगवार कहते हैं कि, ‘हमेशा से ही एक ललक रहती है कि किस तरह से मैं समाज के लोगों की मदद कर पाऊं। आज जब कोविड-19 से बचाव के लिए सभी लोग प्रयास कर रहे हैं, तब मैं और मेरा परिवार लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए घर पर हाथ से ही मास्क तैयार करके बांटने निकल पड़े।’ मास्क बनाकर बांटने की प्रेरणा उन्हें 24 आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप से मिली। उन्होंने बताया कि ‘मेरे इस कार्य से प्रसन्न होकर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अनिल गंगवार को फोन किया और बधाई दी।’ शिक्षामित्र अनिल गंगवार के द्वारा क्षेत्र में घर पर मास्क बनाकर निशुल्क बांटने से लोगों में चर्चा है और सभी लोग अनिल गंगवार को बधाई दे रहे हैं।