logo

नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वाहन व मास्क जांच

जहानाबाद। स्थानीय अरवल मोड़ के समीप नगर थाने की पुलिस के द्वारा लोक डाउन से संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों कान पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य सघन वाहन को मास की जांच अभियान चलाई गई जिसके तहत परिवहन नियमों के उल्लंघन करने व लॉकडॉन्न से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालको से जुर्माने की राशि वसूल की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आगामी 8 जून तक लॉकडाउन का विस्तार किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी संबंधित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए हैं। जिसके आलोक में वरीय निर्देशानुसार संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत सघन वाहन जांच व मास्क जांच अभियान चलाई जा रही है।


इसी कड़ी में स्थानीय अरवल मोड़ पर नगर थाने की पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाते हुए कई वाहन चालको से जिले में जारी लोकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि वसूल की गई। साथ ही कोरोना संक्रमण से संबंधित जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की चेतावनी देते हुए मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने को ले जागरूक किया गया।

बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाने के पश्चात भी लोगों में जागरूकता की कमी है। जिसके कारण कुछ लोग नियमों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं, जिनसे जुर्माने की राशि वसूल कर नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर अहम जानकारियां दी गई।

1
14773 views