logo

कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही थी धज्जियां, पटरंगा एसएचओ की कार्रवाई से हड़कंप दुकान बंद कर भागे


 रानीमऊ  (अयोध्या)।
         अयोध्या जनपद की सीमा पर स्थित रानीमऊ चौराहा  के रसूलपुर रोड पर स्थित गुप्ता स्वीट्स वा माधुरी स्वीट एवं   हरकेश ज्वेलर्स व लवी जनरल स्टोर एवं समर कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट सेंटर बिना रोस्टर की दुकानें खुली पाई गई। जिन पर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया हल्का दरोगा को आगे से सख्त हिदायत दी कि सभी दुकानदार  कोरोना गाइडलाइन का पालन करें दुकान पर   भीड़ न लगाएं।

बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान कतई न दें। ऐसा न करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए महामारी एक्ट के तहत मुकदमा लिखने की एवं दुकान  को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

नाम न छापने की शर्त पर एक होटल संचालक ने बताया कि टाटा टावर के समीप स्थित प्रतिभा रेडीमेड गारमेंट एवं साहू बर्तन भंडार साहू  ज्वेलर्स गंगा गारमेंट्स एंड रेडिमेड सेंटर संतोष बिल्डिंग की दुकान वा रोहित मोटरसाइकिल वर्क की दुकानें डीएम के आदेशों का न पालन करते हैं पूरे दिन इनकी दुकानें खुली रहती है।

प्रशासन  कार्रवाई करने से कतराते हैं जब हमने ने इस संबंध में एसएचओ से बात की तब उन्होंने बताया उसका वीडियो बना बनाकर कर देने वाले को 5000 का नगद इनाम दिया जाएगा और दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

3
14686 views