logo

हाईवे पर पलटा सब्जी से भरा केन्टर।


नागल।
बुधवार शाम स्टेट हाईवे पर एमएलडी के निकट सब्जी से भरा एक कैंटर पलट गया, घटना से कैंटर में सवार चार सब्जी किसानों को मामूली चोटें आई हैं। 

गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श नगर निवासी मौ. इश्तकार थाना क्षेत्र के रामनगर उर्फ नयागांव से कैंटर में सब्जी भरकर दिल्ली जा रहा था। एमएलडी के सामने स्थित कट से जैसे ही चालक ने गाड़ी को दूसरी ओर ले जाने का प्रयास किया तभी अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।

घटना के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया सभी मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क के बीच बिखरी सब्जी को हटवा कर जाम खुलवाया। घटना में कैंटर में सवार चार सब्जी किसानों को मामूली चोटें आई हैं।

उधर शाम के समय हुई एक अन्य घटना में एक खोई से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर हाईवे स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में जा घुसी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।


123
24956 views