भदोही में विस्फोट, अकरम की हालत नाजुक
भदोही। भदोही जिले में एक मकान में विस्फोट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं मकान के पास बनी बाउंड्रीवाल ढह गई और पास में स्थित मस्जिद के दरवाजे और खिड़कियों में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरी घटना गोपीगंज क्षेत्र के गहरपुर की है, जहां बुधवार की सुबह अकरम नाम के व्यक्ति के घर विस्फोट हुआ। जिससे इलाके के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो वहां अकरम बुरी तरह झुलस कर तड़प रहा था और उसके शरीर से खून निकल रहे थे। पास में बनी बाउंड्री वाल ढह चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह और गोपिगंज एस ओ ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले वहां से काफी सामान हटा दिया गया था, लेकिन मौके से पटाखा बनाने की सामग्री मिला है। ऐसा लग रहा है कि पटाखे बनाने वाले बारूद से ही यह विस्फोट हुआ है। घायल शख्स पटाखे का कारोबारी बताया जा रहा है, लेकिन उसके पास पटाखे बनाने और बेचने का लाइसेंस था या नहीं इस मामले की जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और घायल अकरम का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।