रामपुर:- रामपुर पहुँचे भाकियू नेता राकेश टिकैत, बोले आने वाले समय में लोगों को भूख मारेगी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रामपुर पहुंचकर पहले तो ग्राम खुबिया नगला स्थिति गुरुद्वारे में बाबा गुरुदीप सिंह की अंतिम अरदास मे शामिल हुए। उसके बाद रामपुर के कोयला टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों से मिले। किसानों के मामले पर बोले 2024 जून जुलाई तक सरकार मान जाएगी। 3 साल लगेंगे सरकार को मानने में।
तिजोरियों में बंद होगा अनाज, लोग भूख से मरेंगे
टिकैत ने कहा कि अनाज तिजोरियों में बंद होगा जैसे ऑक्सीजन बंद हुई। 160 रुपये कीमत का ऑक्सीजन का सिलेंडर 20 हज़ार का बिका।
दवाइया और इंजक्शन हॉस्पिटल में अंदर रखे गए। दवाई इंजेक्शन डीएम और एसएसपी रिलीज कर रहे थे। क्या ये डॉक्टर हैं। अगर इंजेक्शन भी सरकार रिलीज़ करेगी कि कितने रुपए में बिका। ऐसे ही रोटियां अनाज तिजोरी में बंद होगा। जो कटीले तार दिल्ली के चारों तरफ लगाए गए हैं वह अनाज के गोदाम के चारो तरफ रहेंगे। अनाज उसके अंदर रहेगा। लोग भूख से मरेंगे।