logo

*46 दिन बाद बाजारों में रौनक लौटी साफ सफाई के बाद दुकानें सजी; लोगों की आवाजाही ज्यादा रही*

चेचट कस्बे में लम्बे वक्त बाद सभी प्रकार की दुकानें खुली तो बाजार में रौनक लौटी। कही दिनो बाद लॉकडाउन अनलॉक हुआ तो कस्बे में पहले ही दिन रफ्तार पकड़ने लगा। जिंदगी पटरी पर लौटती दिखी। दुकानें खुलीं तो खरीदार जुटने से रौनक लौटने लगी और खरीदारों से बाजार गुलजार हो गया।

शुरुआती घंटा साफ सफाई में बीता। व्यापारी ने दुकानें खोलकर सामान बाहर रखें। हालांकि सुबह के वक्त दुकानों पर भीड़ कम दिखी। लेकिन दिन चढ़ने के साथ बाजारों में भीड़ बढ़ती गई। लोगों की आवाजाही भी अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा रही। बाजार सहित गली मोहल्लों में सभी प्रकार के सामानों की दुकानें खुल गई।

आमजन खरीददारी करते नजर आए। ज्यादातर किराना दुकानों पर भीड़ नजर आई। व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए हुए थे वही थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने अलाउंस कर कर के सभी दुकानदारों को हिदायत दी दुकान के बाहर रस्सी बांधे दुकान के बाहर गोले करें दुकान पर सैनिटाइजर रखें बिना मार्क्स वाले को सामान भी नहीं हिदायत दी

0
17161 views