logo

मऊ के लाल ने किया कमाल .प्रोन्नति पा कर बना DIG(opration) CID

 जनपद मऊ में आज उस समय खुशी से झूम उठी जब उसे पता चला कि हमारे ही बीच के एक होन्हार  अपनी मेहनत व लगन के साथ देश सेवा के भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये तरक्कि के एक एक पैदान पर कदम रख्ते हुये  आज पश्चिम बंगाल मे सिविल सर्विसेज़ मे उच्च पद  DIG (opration) CID  पर पदासीन  हो गये  . जिन का नाम मेराज खालिद है .खबर जैसे हि उनके टवीटर अकाउंट से शेअर की गई  उन के आबाई घर मऊ पर उन के शुभचिन्तको के बधाई के फोन  आने लगे . 

140
38615 views
  
4 shares