logo

होमगार्ड जवान से लूटपाट मामले में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


पुलिस रिमांड दौरान लूटी गई नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त रॉड बरामद

कैथल दिनांक 21 मई को अर्धरात्री डयूटी से फारिग होकर घर लौट रहे होमगार्ड जवान से रास्ते में लूटपाट करने की वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी को चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके आरोपी का न्यायालय से 1 जून तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

इस दौरान आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से आई नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त लोहा रॉड बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि गिरफ्तार किया गया आरोपी मंगलवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी अनाज मंडी प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक पारस कुमार की टीम द्वारा आरोपी संदीप कुमार निवासी गली नं. 3 फ्रैंडस कालोनी कैथल को भादसं. की धारा 395,397,427,120बी, तहत गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया थाना शहर में नियुक्त होमगार्ड जवान राजपाल निवासी चंदाना 21 मई की रात करीब पौने दो बजे जब डयूटी से फारिग होकर अपने घर जा रहा था। जब वह अनाज के सरकारी गोदाम नजदीक पहुंचा तो, नीचे खदानों से अचानक आए कुछ अज्ञात युवकों द्वारा उसका रास्ता रोककर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 1100 रुपए नकदी लूट ले गए।

चौकी अनाज मंडी पुलिस की टीम द्वारा उपरोक्त मामले मेें करीब 23 वर्षीय आरोपी नरेश उर्फ काला निवासी संडील जिला जीदं हाल निवासी रजनी कालोनी कैथल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संदीप का 30 मई को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिसके दौरान आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से आई नकदी में से 350 रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त की गई लोहा रॉड बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपी संदीप 1 जून को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, तथा अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

17
14951 views