logo

4.5 किलोग्राम चूरापोस्त छोडक़र फरार होने वाला नशा तस्कर थाना पुंडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार


पुलिस रिमांड दौरान वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद :-
नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत 24 मई को गांव टयौंठा में 4.5 किलोग्राम चुरापोस्त छोडक़र फरार होने वाले आरोपी को थाना पुंडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 30 मई को न्यायालय से दिनांक 1 जून तक के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जिसके दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से नशा तस्करी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

आरोपी को नशा स्पलाई करने वाले मुख्य आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जबकि गिरफ्तार किया गया आरोपी मंगलवार को न्यायायल के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के एसआई राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा 24 मई को गश्त के दौरान गुप्त सुचन मिलने उपरांत अंग्रेज सिंह उर्फ दिलबाग निवासी टयौंठा की करियाना दुकान पर दबिश दी गई थी। जहां हाथ में पोलोथिन लेकर दुकान से बाहर निकला अंग्रेज सिंह उर्फ दिलबाग पुलिस को देखकर मौके पर एक पोलोथिन को फैंक कर तंग गली का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस द्वारा जांच दौरान पोलोथिन से 4 किलो 500 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि थाना पुंडरी में दर्ज मामले की आगामी जांच सबइंस्पेक्टर किताब सिंह द्वारा करते हुए आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ दिलबाग निवासी टयौंठा को गिरफ्तार करके आरोपी का 30 मई को न्यायालय से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिसके दौरान आरोपी द्वारा यूपी से नशा खरीदकर लाने में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
आरोपी अंग्रेज मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

0
21130 views