logo

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और PSP कंपनी ने किया मुआवज़े का एलान, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपये की

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे में मृत दो मज़दूरों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये मुआवज़े का एलान किया गया है। कॉरिडोर का निर्माण कर रही पीएसपी कंपनी और विश्वनाथ मंदिर यह मुआवज़ा देगा। इस सम्बन्ध में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सूचना दी है। 

मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह कॉरिडोर निर्माता कम्पनी पीएसपी लीमिएटड के मज़दूर अपने निवास स्थान से निकलकर यूज़लेस भवन जो की जर्जर था उसके पास जाकर बैठे थे की तभी वह गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 8 मज़दूर घायल हो गए जिसमे से 2 की मौत हो गयी है। 

मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके शवों को उनके पैतृक शहर भेजने की करवाई की जा रही है।  वहीं मृतकों को पीएसपी कंपनी द्वारा 3-3 लाख रुपये और और मंदिर प्रशासन की तरफ से 2-2 लाख रुपये कुल 5-5 लाख रुपये मुआवज़े की राशि दी जा रही है। 

इसके अलावा घायलों को प्रत्येक को 5 हज़ार रुपया मुआवज़ा दिया जाएगा जिसमे 25 हज़ार पीएसपी कम्पनी और 25 हज़ार रुपये मंदिर प्रशासन देगा।

107
14880 views