logo

पैसेंजर ट्रेनें न चलने से यात्रियों को परेशानी

सहरसा।   कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खासकर सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर कोपरिया, धमारा, बलवाहाट, मानसी, खगड़िया रूट जाने वाले यात्रियों को अधिक दिक्कत हो रहा है।दूध का कारोबार करने वाले पशुपालकों का भी कारोबार प्रभावित होने लगा है। अभी हाल यह है कि सहरसा से समस्तीपुर के बीच मात्र एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आती और जाती है।

वहीं जमालपुर और पटना को जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी बंद है। उधर नवगछिया रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए तो ट्रेन का साधन पूरी तरह से बंद हो गया है। उनके सामने नवगछिया जाने के लिए एकमात्र विकल्प यह बच गया है कि वे सहरसा से मानसी जाए और वहां से किसी ट्रेन या सड़क मार्ग से नवगछिया जाए।

हाटे बाजारे स्पेशल एक्सप्रेस के बंद होने से जहां बंगाल से संपर्क टूट गया है। वहीं अगर भागलपुर को ट्रेन चलती तो भागलपुर से सड़क मार्ग से नवगछिया जाने का विकल्प बचता।

यात्रियों की मांग है कि सहरसा-जमालपुर स्पेशल एक्सप्रेस का ही परिचालन शुरू करते उसे भागलपुर तक चलाई जाय। वहीं समस्तीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।

12
23518 views