सरौनी गांव में जलभराव के कारण स्थिति नारकीय
जी हां यह नाली नही सड़क है, यह तस्वीर महिसरहो पंचायत के सरौनी गांव के अंतर्गत आने वाले अग्रहन गाँव की है। यहां प्रतिनिधि होने के बावजूद भी पानी जमा रहता है यहाँ सड़क बना हुआ है पानी निकासी नहीं हो रहा है करीब दो साल पहले सड़क बना है वार्ड सदस्य दुवरा नहीं मरम्मत हुआ नहीं पानी निकासी हुआ । सड़क का यह हाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे महिसरहो पंचायत के सरौनी गांव का यही हाल है। आखिर कब तक सरौनी के गांवों में सड़कों की हालत ऐसी ही रहेगी?