logo

फ़िरोज़ाबाद में युवा प्रधान ने ग्रामवासियो को किया जागरूक

फ़िरोज़ाबाद की सबसे कम उम्र की युवा बेंदी प्रधान कु. वंशिका राज शर्मा ने ग्राम वासियो को किया कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक 

समस्त ग्राम वासियो से आग्रह करती हूँ  कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु, अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं, अपने घर के बाहर साबुन और पानी की बाल्टी रख दे। व अपने परिजनों को सचेत करे कि घर से बिना मास्क के कही नही जाना है। और ग्रामीणों को संदेश देने व बचाव के लिए एक पर्चा अपने घर पर चिपकाए
जिसमे संदेश दे। -
1. घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाए ।
2. हाथ साबुन से धोएं बिना व सैनिटाइज किए बिना घर से न निकले।

 व  तस्वीर लेकर मुझे भेजें या फेसबुक पर टैग करें ।
 जागरूक रहे व सभी को करे।। 

10
18383 views
  
3 shares