logo

स्किल मेला का हुआ आगाज, पढ़ाई-मस्ती साथ-साथ


गिरीडीह:- एक ओर जहां बंद पड़े हैं स्कूलों के दरवाज़े, वहीं दूसरी ओर खुल रहें हैं ऑनलाइन उत्सव के कपाट। स्किल बड्स शिक्षा संस्थान की संस्थापक सुजाता भारती ले कर आई हैं 11 स्किल का एक महीने तक चलने वाला महा मेला - स्किल मेला। सारे कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुवे 14 जून से होने वाला है आगज - पेंटिंग, संगीत, नृत्य, मेहंदी, क्राफ्टिंग, वस्तु-फोटोग्राफी, मॉडलिंग, इंस्ट्रूमेंट वादन, नाटक, पब्लिक-वक्तव्य और इनोवेशन। 

सुजाता कहती हैं -" अगर बच्चों के संतुलित विकाश के तीन स्तम्भ - हाथ, हृदय और मंस्तिष्क है, तो फिर हाथ (स्किल) बस मार्क्स उठाने के लिए क्यों रह गए हैं? उन्हें उठने, खुद करने, फेल होने और समझने का प्रोत्साहन आज शून्य क्यों हैं ?"

पांचवी से बारहवीं तक के सारे छात्रों के लिए आया है सुनहरा अवसर। इस मेला की ख़ासियत यह है कि यह निरंतर एक माह तक चलने वाली ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता की भी ऑनलाइन जनता के समक्ष प्रोत्साहन होगी। "आज मार्क्स इतनी जरूरी हो गयी है, की किताबें ही बस उन नन्हें हाथों में थमाए जाते हैं। रंग, घुंघरू, संगीत वाद्य, अपनी रुचि की कृतियाँ और स्व-निर्मित चीजें कहीं खोती जा रही हैं।"- सुजाता भारती इसी सोच के साथ हर किसी को मौका दे रही हैं उनकी रुचि पहचान, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देने के लिए। 

आप भी भाग लेना चाहते हैं इस महा स्किल मेला में तो संपर्क करें फेसबुक पेज 'स्किल बड्स' पर। रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 जून, 2021।

30
14740 views
  
10 shares