मीडिया महाकुंभ 2026 एवं राष्ट्र गौरव अवार्ड 2026 का भव्य आयोजन में सबका होगा सम्मान
चंडीगढ़ पंचकूला 01/02/2026 रविवार (आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति--- राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित समाचार क्यारी मीडिया समूह एक बार फिर पंचकूला की पावन धरा पर मीडिया महाकुंभ 2026 एवं राष्ट्र गौरव अवार्ड 2026 का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन मात्र एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले गुमनाम नायकों को पहचान दिलाने का एक सशक्त और प्रेरणादायी मंच है।करीब 29 वर्षों की बेमिसाल पत्रकारिता यात्रा तय कर चुका समाचार क्यारी मीडिया समूह हर वर्ष की तरह इस बार भी उन व्यक्तित्वों, संस्थानों और संगठनों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ समाजसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया है।