logo

कफ सिरप कांड : सोनभद्र SIT की वाराणसी में बड़ी कार्रवाई, भोला प्रसाद की करोड़ों की संपत्ति जब्त



वाराणसी। कफ सिरप तस्करी मामले की जांच कर रही सोनभद्र विशेष जांच टीम (SIT) ने शनिवार को वाराणसी में बड़ी कार्रवाई की। SIT ने कफ सिरफ तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद की 5.77 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की। सोनभद्र पुलिस न्यायालय के आदेश पर पहले ही लगभग 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।




SIT की टीम शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई इलाके में स्थित एक आवासीय प्लॉट को जब्त किया। इसके अलावा जगदीशपुर, पिंडरा और मड़ौली क्षेत्र में स्थित अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इन संपत्तियों को कफ सिरप तस्करी से जुड़े आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित बताया जा रहा है।



नसों की सेहत के लिए B12 सपोर्ट
Herbal Vitamin B12 Care
जांच के दौरान SIT को ठोस साक्ष्य मिले हैं कि कफ सिरप की अवैध तस्करी से हासिल रकम को निवेश किया गया। इसी आधार पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

1
463 views