logo

ऑस्ट्रिया से इसी सप्ताह आएंगे विदेशी इंजीनियर, रोपवे पुलिंग के लिए करेंगे निरीक्षण



प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द होगा शुरू, रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है
मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से कर रही पालन

कैंट रेलवे स्टेशन ,विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों के बीच रोपवे के संचालन के लिए उपकरणों का इंस्टालेशन और रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग हो चुका पूरा





वाराणसी। काशी में निर्माणाधीन देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे पर पर्यटक जल्दी ही प्रदूषण रहित और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। रोपवे के संचालन के लिए टावर के इंस्टॉलेशन के बाद ,प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द शुरू होगा। रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने से पहले निरीक्षण करने के लिए ऑस्ट्रिया से विदेशी विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम इसी सप्ताह वाराणसी पहुँच रही है। मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतररराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से पालन कर रही है।



अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए विश्व के तीसरे रोपवे का निर्माण काशी में यातायात को गति देने के लिए तेजी से चल रहा है।रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है । इस कंपनी के स्विस इंजीनियर वाराणसी में रह कर उपकरणों को इंस्टॉल कर रहे है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के मुताबिक रोपवे के प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन, रथयात्रा से गोदौलिया तक का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। रोपवे निर्माण के लिए रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने के पहले ऑस्ट्रेलिया की "रोप एक्सपर्ट्स" कंपनी के इंजीनियर्स निरीक्षण करने वाराणसी इसी सप्ताह आ रहे हैं। वे रोपवे स्टेशन ,टावर एलाइनमेंट आदि समेत सभी पहलुओं की तकनीकी जांच करेंगे।

कैंट रेलवे स्टेशन (रेलवे जंक्शन ),विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों में रोपवे के संचालन के लिए लगभग सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जा चुका है। तीनो स्टेशनों के बीच रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। पहले सेक्शन में भी ऑस्ट्रिया की एक्सपर्ट कंपनी "रोप एक्सपर्ट्स" के इंजीनियर द्वारा रोप पुलिंग का कार्य किया गया था । रोप पुलिंग के कार्य के लिए यूरोप से ड्रोन और उपकरण आयातित किया गया था ।

ऑस्ट्रिया से इसी सप्ताह आएंगे विदेशी इंजीनियर, रोपवे पुलिंग के लिए करेंगे निरीक्षण

वाराणसी में यातायात की व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाने में रोपवे को संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। दूसरे सेक्शन के निर्माण के बाद पूरे रोपवे में क़रीब 148 ट्रॉली कार चलेगी। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है। कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया पहुँचने में लगभग 16 मिनट का समय लगेगा। एक गंडोला में 10 पैसेंजर सवार हो सकते है। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। एक दिशा में एक घंटे में 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे।

1
36 views