कैश वैन गार्ड की गोली लगने से मौत
रतनगढ़। सेंट्रल बैंक की कैश डिलीवरी वैन में तैनात सुरक्षा गार्ड को उसकी ही 12 बोर बंदूक से गोली लगने से गंभीर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोडेड गन का बटन अचानक दब जाने से गोली उसके कूल्हे में जा लगी घायल गार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ ले जाया गया,लेकिन आरोप है कि वहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रांकुर यादव मौजूद नहीं थे समय पर इलाज नहीं मिल पाने से हालत बिगड़ने पर उसे नीमच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सक उपलब्ध होते तो संभवतः जान बचाई जा सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।