ये दारोगा धनंजय सिंह हैं , अक्टूबर में इन्हें दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था ,
ये दारोगा धनंजय सिंह हैं , अक्टूबर में इन्हें दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था ,
एक फाइल में 500 की चार गड्डियां लेते हुए वीडियो खूब वायरल हुई थी !
अब हाईकोर्ट ने जमानत दे दी हैं , तर्क ये दिया गया हैं कि पैसे इनके शरीर या जेब से बरामद नहीं हुआ था !
अब हर रिश्वतखोर को हाथ से पैसे लेने की बजाय फाइल , बैग , झोला नहीं तो पालिस्टिक की पन्नी का इस्तेमाल करना चाहिए , क्योंकि जज साहब ऐसी दलील पर जमानत दे देते हैं !
धनंजय सिंह की दो लाख रुपए लेते हुए वीडियो आज भज हर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं , फिर भी कोर्ट ने बचकानी दलील पर जमानत दे दिया हैं ,
उम्मीद हैं कि बहुत जल्द ड्यूटी में भी लौट लाएंगे और फिर से वहीं काम करेंगे , होनहार जो हैं !
सरकार ऐसे लोगों को नौकरी से बाहर क्यों नहीं करती हैं , हमारे देश में युवाओं की कमी थोड़े हैं नौकरी करने के लिए !
ऐसे बेईमान देश और समाज का हमेशा नुकसान ही करेंगे !
पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter