logo

जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा

जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत - कुंजकिमोला, मल्ली नाली, तल्लीनाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है, सदस्य ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुंज किमोला के प्रधान देवी दत्त जी एवं जनता ने उन्हें लिखित पत्र सौंपकर सूचित किया एवं शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्रों से बंदरों को पकड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है, जिससे कृषि कार्य कर पाना असंभव हो गया है, बंदरों द्वारा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को काटा भी जा रहा है, बंदरों द्वारा फल, सब्जी एवं फसलों को भी अत्यधिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है,
जिससे क्षेत्र में लोग बहुत चिंतित एवं अत्यधिक परेशान है, लोगों ने बताया कि गावों में पहले ही पलायन होने से कृषि कार्य लोगों ने छोड़ दिया, कुछ किसान आज भी अपनी आजीविका हेतु कृषि पर निर्भर है जिन्हें बंदरों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है, वर्तमान समय में जंगली जानवरों , जैसे- जंगली सुअर का भी बहुत खतरा बना रहता है जिससे जंगलों के रास्ते से जाने में लोग डर रहे है, सदस्य ने मांग की है कि उपरोक्त क्षेत्रों से बंदरों को पकड़कर कहीं घने जंगलों में छोड़ा जाय, साथ ही भविष्य में शहरों के बंदरों को कहीं घने जंगलों में छोड़ा जाय ना कि गावों में, गांव में लोग जंगली जानवरों से पहले ही परेशान है, शासन प्रशासन द्वारा गांवों में बंदरों को छोड़कर समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाया जा रहा है,
जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जाहिर कर, कहा कि समस्त क्षेत्र वासियों की उपरोक मागों पर यथाशीघ्र कार्यवाही शुरू की जायl

16
1195 views