
पिंजौर मल्लाह मोड़ से परवाणु बैरियर तक लगभग 1.60 (एक करोड़ साठ लाख) में होंगा तैयार
पिंजौर मल्हा मोड से लेकर काली माता मंदिर से होते हुए परवाणू बैरियर तक की सड़क के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी मिल गई है। यह कार्य ₹167.88 लाख (एक करोड़ साठ लाख अठासी हजार रुपये) की लागत से लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया जाएगा। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क के सुधरने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी इस महत्वपूर्ण परियोजना को हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क के कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस सड़क परियोजना का टेंडर 5 फरवरी को खोला जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
यह मांग कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के निरंतर प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की खराब सड़कों और जनता को हो रही परेशानियों को सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया, जिसके बाद इस परियोजना को मंजूरी मिली। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क पिंजौर, कालका और आसपास के इलाकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जहां रोजाना भारी यातायात रहता है।
सड़क के सुदृढ़ीकरण से जहां आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा, वहीं जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से भी राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापार, पर्यटन और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे। आदरणीय विधायिका का कहना हैं काम बेसक देरी से हो पर टिकाऊ हो जनता को बार बार परेशानियों का सामना न करना पड़े इससे पहले बनी सड़के घटिया मटेरियल के कारण 5 साल से पहले ही गड्डो के रूप में तब्दील हो गई इतनी जल्दी इन गढ़ों को भरना और सरकार से एक ही सड़क के लिए बार-बार फंड को मंजूरी करवाना बहुत मुश्किल से संभव हो पाता है लेकिन अब इस समस्या से हम सभी क्षेत्रवासियों को बहुत राहत मिलने वाली है
विधायक शक्ति रानी शर्मा ने इस परियोजना को स्वीकृति देने के लिए हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और जनता से जुड़े मुद्दों को आगे भी पूरी मजबूती से उठाया जाता रहेगा। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा के सहयोग से इस महत्वपूर्ण कार्य को मंजूरी मिलने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।