logo

सांसद दुष्यंत सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: जनसंवाद पदयात्रा के अंतिम दिन बिजली, पानी, सड़क की शिकायतें मिलीं

पिड़ावा, सांसद दुष्यंत सिंह की जनसंवाद पदयात्रा का अंतिम दिन रहा, जहां ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल और सड़कों से जुड़ी अपनी समस्याएं बताईं। यह पदयात्रा धरोनिया से शुरू होकर सरोनिया, ओड़िया खेड़ी और मायाखेड़ी तक निकाली गई।
पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह सांसद का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सरोनिया पहुंचने पर सरपंच दिनेश पाटीदार के साथ ग्रामीणों ने सांसद सिंह को अपनी समस्याएं बताईं।
ग्रामीणों ने सरोनिया से ओड़ियाखेड़ी रोड और सरोनिया से पिड़ावा रोड गुराड़िया तक क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग की। इस पर सांसद ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण अभियंता मुकेश मीणा को सड़कों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने गांव में झूलते हाई-टेंशन बिजली के तारों को ठीक करने की भी मांग उठाई।
सांसद दुष्यंत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व में भी कई विकास कार्य हुए हैं और अब जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
पदयात्रा के समापन पर दिलावरा रोड पर पिड़ावा मंडल अध्यक्ष राजू माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजय जैन ताऊ, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, भागचंद दांगी, प्रधान सीताकुमारी भील, प्रकाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजू माली, नारायण सिंह, जीवन्धर कासलीवाल, कमल कासलीवाल, दिनेश पाटीदार, लाल सिंह, राकेश मीणा, जीवन टंडेल, प्रकाश सिंह और दिनेश दांगी सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे
aima media jhalawar









1
536 views