logo

ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते 212 जने पकड़े, 63020 रुपए जुर्माना वसूला

झालावाड़| रेलवे ने शुक्रवार को टिकट चैकिंग अभियान के दौरान 212 जनों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उनसे 63020 रुपए जुर्माना वसूला ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों में अनुशासन सुनिश्चित करने तथा बिना टिकट यात्रा और अवैध वेंडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कोटा मंडल द्वारा कोटा, रामगंजमंडी-भवानीमंडी रेलखंड पर एक दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट तथा अवैध वेंडिंग से जुड़े कुल 212 प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत किराया एवं जुर्माने के रूप में कुल 63,020 रुपए वसूल किए गए। जांच अभियान के अंतर्गत रामगंजमंडी एवं भवानीमंडी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म क्षेत्रों की भी सघन जांच की गई। इस अभियान में टिकट जांच दल के रूप में मुख्य टिकट निरीक्षक लक्ष्मीकांत मीना, उप मुख्य टिकट निरीक्षक दीपक शर्मा, वाणिज्य लिपिक-सह-टिकट संग्राहक विष्णु कुमारी, हेमेंद्र मीना, उमेश कुमार, ऋषभ कुमार, टिकट निरीक्षक रामेश्वर मेहरा, रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबल, जगदीश सिंह व मंजीत चौधरी शामिल रहे।
Aima media jhalawar

1
112 views