logo

सस्पेंड थाना प्रभारी रोशनी कुमारी आभूषण की शौकीन खुलशा

पटना गर्ल्स हॉस्टल मामले में सस्पेंड चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी रोशनी कुमारी आभूषण की शौकीन हैं! इस बात का खुलासा उनकी ओर से किए गए 2023–24 का एसेट डिक्लरेशन में है।

सस्पेंड के बाद SHO रौशनी कुमारी का 2023–24 का एसेट डिक्लरेशन जो सार्वजनिक किया है उसके अनुसार उनके पास नकद: 25,000 रुपये, मोतिहारी में 25,000 रुपये, SBI बिश्वेश्वरैया भवन पटना में 2,35,000 रुपये हैं। अर्थात- कुल बैंक बैलेंस: 2,60,000 रुपये हैं। इसके साथ ही एक रॉयल एनफील्ड (2022 मॉडल) है। रोशनी कुमारी आभूषण की बहुत ही शौकीन है। उनके पास 232 ग्राम सोना, 2 ग्राम का हीरा और 400 ग्राम चांदी भी है। उनकी ओर से शेयर किए गए संपत्ति विवरण में किसी भी प्रकार का शेयर, बॉन्ड या अन्य निवेश की चर्चा नहीं है।

0
0 views