सड़क हादसा: अज्ञात डंपर की टक्कर से महिला की मौत, पहचान के प्रयास जारी घाटमपुर, कानपुर नगर:
आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को समय करीब दोपहर 03:30 बजे, जहानाबाद रोड स्थित नौरंगा (राजू ढाबा के पास) एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहाँ एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) घाटमपुर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।पहचान के लिए विवरण:पहनावा: मृत महिला ने लाल रंग का स्वेटर पहना हुआ है।स्थिति: महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।अपील:यदि कोई इस महिला के बारे में जानकारी रखता हो या परिजनों को जानता हो, तो कृपया तत्काल घाटमपुर पुलिस को सूचित करें अथवा सीएचसी घाटमपुर से संपर्क करें ताकि शव की पहचान हो सके और परिजनों तक सूचना पहुँच सके।