logo

मुस्लिम अवामी तंजीम ट्रस्ट की पहल से सुरक्षित मिली तमन्ना, सोशल मीडिया ‘एक्स’ बना सहारा


“सोशल मीडिया आज की शक्ति है, इसका सकारात्मक उपयोग रचनात्मक बदलाव लाता है” — मो. इसरार

बरही। सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किस तरह जीवन रक्षक साबित हो सकता है, इसका सशक्त उदाहरण मुस्लिम अवामी तंजीम ट्रस्ट की पहल से सामने आया है। कोनरा निवासी शमशाद आलम की 24 वर्षीय पुत्री तमन्ना 21 जनवरी से घर से लापता थी। पिता की डांट से नाराज़ होकर निकली तमन्ना को लेकर परिजनों ने स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराई थी और कोडरमा रेलवे स्टेशन व दिल्ली रेलवे जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें वह अंतिम बार दिल्ली जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर कैमरा नंबर 85 में दिखाई दी।
स्थानीय थाना, आरपीएफ और जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। शुक्रवार को मामला मुस्लिम अवामी तंजीम ट्रस्ट के सचिव मो. इसरार के संज्ञान में आया, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से रेल मंत्रालय से मदद की अपील की। मंत्रालय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और ट्रस्ट से समन्वय बनाए रखने को कहा।
लगभग छह घंटे के प्रयास के बाद तमन्ना तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन पर सुरक्षित मिली, जहां आरपीएफ ने उसे संरक्षण में लेकर ट्रस्ट को सूचना दी। बाद में स्थानीय थाना को जानकारी दी गई और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद तमन्ना को परिजनों को सौंपा जाएगा। इस सफल पहल के लिए ट्रस्ट के सचिव ने स्थानीय पुनि सह थाना प्रभारी विनोद कुमार के सहयोग के प्रति आभार जताया और युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक उद्देश्यों के लिए करें, ताकि समाज में रचनात्मक बदलाव लाया जा सके।

247
7220 views